Breaking Reports

लापता युवती का शव कुएं में मिला



आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकनूरी व ऊदपुर की सीमा पर स्थित कुएं में मंगलवार की सुबह युवती का शव मिला। युवती चार दिन से लापता थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के टेउंगा गांव निवासी 17 वर्षीया सरोजा पुत्री टिल्ठू शुक्रवार की शाम घर से कहीं चली गई, परिवार के लोग उसकी तलाश की। उसका कुछ पता न चलने पर पिता ने फूलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। सरोजा का कुछ पता नहीं चल रहा था। मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के बगल से गुजर रहे कुछ लोगों को कुएं से उठ रही दुर्गंध के बाद अंदर झांककर देखा, तो शव नजर आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया। शव की पहचान के लिए थाने का गुमशुदा रजिस्टर देखा गया, तो पता चला कि 13 अगस्त को टेवगा के टिल्ठू ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी लिखाई थी। उनके घर सूचना भेजी गई, तो टिल्ठू ने आकर शव की पहचान की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली अनिल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

No comments