Breaking Reports

नहर में तैरता मिला युवक का शव


आज़मगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर नहर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगो ने हत्या कर शव को फेकने की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव में लोग नहर के पास खेत में रोपाई कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने पास की नहर में अज्ञात युवक का शव तैरते हुए देखा। शव की जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नहर से शव को बाहर निकाला गया। उसके जेब में मोबाईल फोन मिला। जेब में मिले मोबाइल से संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक धर्मेंद्र पुत्र रामरूप जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का रहने वाला है।

No comments