Breaking Reports

माफिया कुंटू सिंह व उसकी पत्नी समेत कुल 29 अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट



आजमगढ़ : पुलिस ने कुख्यात माफिया कुंटू सिंह व उसकी पत्नी समेत कुल 29 अपराधियों पर अलग-अलग मामलों में बुधवार को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन मामलों में धोखाधड़ी, गोवध, सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामला शामिल है। जीयनपुर कोतवाली, देवगांव कोतवाली, कप्तानगंज व बरदह थाना में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में कुंटू सिंह, उसकी पत्नी वंदना सिंह समेत 10 के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इस गैंग का मुखिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह है। इस गैंग में शिव प्रकाश, बालकरन यादव उर्फ साधू, राजेंद्र यादव, शिवेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, अभिषेक सिंह, रामकरन यादव, मनोज सिंह शामिल है। इनके खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

देवगांव कोतवाली में गोवध के मामले में हिटलर उर्फ गुलाम हुसैन समेत 13 लोगों का गैंग पंजीकृत किया गया। हिटलर इस गैंग का लीडर है। इसके अलावा इस गैंग में कामरान, इस्तियाक, दिलशाद, एकलाख उर्फ पतरका, फहीम, रिजवान, सलमान, फरहान, शमशेऱ, अपसार, शहाबूद्दीन उर्फ शहाबु, सुफियान शामिल है। इनके खिलाफ देवगांव कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वहीं कप्तानगंज थाने में गैंग रेप के एक मामले में गैंगेस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस गैंग का मुखिया राजनाथ चौहान है। इस गैंग में आकाश यादव, अभिषेक पाठक, पवन चौहान शामिल है। वहीं बरदह थाना में हत्या के एक मामले में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस गैंग का लीडर चंद्रभान निवासी असवनिया है। इस गैंग में एक सक्रिय सदस्य सूर्यभान शामिल है।

No comments