आजमगढ़ की जनता समाजवादी है और समाजवादी ही रहेगी : पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ : प्रयागराज में पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने पहुँचे सपा नेता व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर कहा कि भाजपा ने बेईमानी से चुनाव जीता है। आजमगढ़ की जनता समाजवादी है और समाजवादी ही रहेगी।
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ उपचुनाव हमने मजबूती से लड़ा लेकिन बीजेपी ने बेईमानी से जीत हासिल की है। मामूली वोटों के अंतर से एक चुनाव हरा देना कोई बड़ी बात नहीं है। आजमगढ़ की जनता समाजवादी है और समाजवादी ही रहेगी।
धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आजमगढ़ की जनता के प्रति सीएम योगी आदित्यनाथ को कृतज्ञता दिखानी है तो उन्हें आजमगढ़ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अधूरे कार्य को पूरा करना चाहिए। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के हर जर्रे जर्रे पर और विकास की हर एक ईंट पर समाजवादियों का नाम लिखा है। आजमगढ़ के विकास में पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सबसे बड़ा योगदान है।
No comments