Breaking Reports

अधिवक्ता के साथ मारपीट के 28 साल पुराने मामले में सपा विधायक ने दर्ज कराया बयान



आजमगढ़ : अधिवक्ता के साथ मारपीट के 28 साल पुराने मुकदमे में सपा विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने गुरुवार को एमपी-एमएलए स्पेशल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में बयान दर्ज कराया।

अभियोजन के अनुसार 13 सितंबर 1994 की सुबह दीवानी कचहरी के अधिवक्ता अनिल गौड़ जब कचहरी जा रहे थे, तो पंचदेव चौराहे पर एक जुलूस गुजर रहा था। जुलूस में शामिल विधायक राम दर्शन यादव, राजबली यादव, दुर्गा प्रसाद यादव तथा जनार्दन विद्यार्थी ने अधिवक्ता के साथ मारपीट की और अपशब्द बोला। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों को क्लीन चिट देते हुए फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इस पर वादी अनिल गौड़ एडवोकेट ने न्यायालय में एतराज दाखिल किया। सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने चारो आरोपितों को कोर्ट में तलब किया। अगली कार्रवाई 10 अगस्त को तय की गयी है।

No comments