Breaking Reports

सबाउद्दीन आजमी की गिरफ्तारी के बाद आजमगढ़ में हाई अलर्ट



आजमगढ़ : जिले में आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़े सबाउद्दीन आजमी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस व प्रशासन हाई अलर्ट पर है। स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में माल, सिनेमाघर, सार्वजनिक स्थलों व वाहन की सघनता के साथ एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम, एलआईयू टीम व डाग स्क्वाड द्वारा चेकिंग की जा रही है।

 एसपी सिटी ने बताया कि जनपद के बॉर्डर पर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है जहां चेकिंग के बाद ही लोगों को अंदर आने दिया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा सभी मॉल, सिनेमाघर, होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सभी सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस पार्टी चेकिंग में लगे हुए हैं। ड्रोन कैमरे द्वारा भी निगरानी की जा रही है। प्रशासन किराए पर रहने वाले को चिन्हित कर रही है, किरायेदारों के सत्यापन को लेकर वृहद अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी व्यक्ति यहां क्यों आया है यह पता किया जायेगा। उसके इतिहास के बारे में जानकारी की जाएगी कि कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है। बताया कि स्थानीय खुफिया विभाग एलआईयू भी एक्टिवेट है, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे ड्रेस में पुलिस वालों की तैनाती की गई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करें और यह लगातार अभियान चलता रहेगा।

No comments