Breaking Reports

शिब्ली कॉलेज में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, यहाँ से डाउनलोड करें Admit Card



आजमगढ़ : शिब्ली नेशनल महाविद्यालय के सत्र 2022 -23 की स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षा की तिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने घोषित कर दिया है। 

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. डा. वीके सिंह ने बताया कि BBA की प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को दिन में 12 से दो बजे तक, B.Sc. Biology की प्रवेश परीक्षा दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। इसी तरह LLB की प्रवेश परीक्षा 14 अगस्त को दिन में नौ से 11 बजे तक, BCA की प्रवेश परीक्षा 12 से दो बजे तक और BA की प्रवेश परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होगी। वहीं B.Sc. Math की प्रवेश परीक्षा 16 अगस्त को दिन 12 से दो बजे तक और बीकाम की प्रवेश परीक्षा दिन में तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

Download Admit Card - Click here

No comments