Breaking Reports

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश



आजमगढ़ : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामा हो गया जब एक बुजुर्ग परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। समस्या का निदान व सुनवाई न होने से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। काफी प्रयास के बाद वह नीचे उतरा। पुलिसकर्मी उसे अपने साथ लेकर जिलाधिकारी के पास लेकर चले गए।

सगड़ी तहसील के अजगरा निवासी साधु बाबूलाल की जमीन का मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा था। बाबूलाल के अनुसार वह मुकदमा जीत चुका है। इसके बाद भी उसकी जमीन पर अब तक विपक्षियों का कब्जा है। जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए उसने कई बार गुहार लगाई। कहा कि अधिकारियों का चक्कर लगाते-लगाते वह थक चुका है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

 शुक्रवार को बाबूलाल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास किया लेकिन मिल नहीं सका। इससे क्षुब्ध होकर वह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। कहने लगा कि अगर उसकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो वो टंकी से कूद कर जान दे देगा। बाबूलाल को पानी की टंकी पर चढ़ा देख अधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी और अधिकारी उसे मनाने में जुट गए। काफी मान-मनौव्वल व समस्या निदान का आश्वासन मिलने पर वह नीचे उतरा।

No comments