विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन कर आजमगढ़ पहुँचने पर सूरज का हुआ जोरदार स्वागत
आजमगढ़ : मलेशिया में आयोजित 19 वीं विश्व पेंचक सिलाट चैंपियनशिप-2022 में भारत की तरफ से 80-85 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग कर उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर थाईलैंड के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर देकर देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का आज़मगढ़ आगमन पर जनपदवासियों ने किया जोरदार स्वागत अभिनन्दन।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनपद आगमन पर फुलवरिया में क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा सहजानन्द राय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हनुमंत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला मंत्री दिलीप सिंह बघेल, आशुतोष राय पंकज, अंकुर राय, आशुतोष राय खदेरू, दुर्गा चौबे, रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों जनपदवासियों ने फूल मालाओं से लादकर, ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया तथा शहर के भवरनाथ चौराहे पर भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय के नेतृत्व में रजनीश श्रीवास्तव, अजय यादव, मयंक श्रीवास्तव, केशव सिंह, समर प्रताप सिंह, अमन श्रीवास्तव, चंद्रहास राय,अक्षत राय सहित सैकड़ों की संख्या में जनपदवासियों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया व मिठाईयां बाटकर खुशी जाहिर किया।
पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय ने बताया कि दिनाँक 26 से 31 जुलाई को मलेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में सूरज में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है , इतनी बड़ी चैंपियनशिप में क्वार्टरफाइनल तक पहुँचना अपने आप में बहुत गर्व की बात है, इतने कम संसाधनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ के रहने वाले सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने 80-85 किलो भार वर्ग में उज्बेकिस्तान को हराया तथा थाईलैंड को कड़ी टक्कर दिया यह आज़मगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है, युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इनकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश सहित जनपदवासी गौरवान्वित हैं तथा आजमगढ़ पहुँचने पर इनका जोरदार अभिनंदन किया गया है।
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आजमगढ़ के हर युवा किसी न किसी खेल में जरूर प्रशिक्षित हो व प्रतिभाग करें, आजमगढ़ को जल्द ही खेलों के गढ़ के रूप में जाना जाएगा , यहां के युवाओं को खेल में नए अवसर प्राप्त हो इसके लिए प्रयासरत रहूंगा। आप सभी की शुभकामनाओ से इस बार क्वार्टरफाइनल तक पहुँचा देश का व अपने आज़मगढ़ का नाम बढ़ाने के लिए अगली बार और मेहनत कर स्वर्ण पदक के लिए अनवरत प्रयास करूँगा, आजमगढ़वासियों ने स्वागत कर जो सम्मान दिया है, इसके लिए जीवन भर आजमगढ़ का नाम बढ़ाने के लिए संघर्ष करूंगा।
इस उपलब्धि पर स्वागत कारने वालों में पेंचक सिलाट एसोसिएशन आज़मगढ़ के अध्यक्ष व भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषिकांत राय, भाजपा नेता मनोज यादव, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारितोष राय, विद्याधर श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बृजेश राय, संदीप सिंह सोनू, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, संयुक्त सचिव राजीव प्रताप गप्पू, विनय प्रजापति, राहुल श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता,अवनीश चतुर्वेदी, कुणाल यादव,अम्बिका राय, नवीन राय, आशीष राय, अभिषेक राय, विकास तिवारी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह एडवोकेट, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, प्रियांशु सिंह, पीयूष राय, राहुल , दीपक, विवेक, विजय, अनुपम, सत्यम, सृजन, प्रियांशु सिंह, रिशु सिंह, कुणाल यादव आदि सहित सैकड़ों लोगों ने भंवरनाथ पहुँचकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही अग्रसेन चौराहा, पहलवान मूर्ति, नरौली, सिविल लाइंस चौराहे, बड़ादेव, शंकर जी मूर्ति पर भी प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।
No comments