कुएं में मिला लापता शिक्षक का शव
आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र के खुरासो गांव के कुएं में शुक्रवार की रात युवक का शव मिला। तीन माह पहले ही युवक की शादी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अवनीश विश्वकर्मा गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। शुक्रवार चार बजे भोर में अचानक घर से निकल गए। उसके बाद नहीं लौटे। शाम तक घर नहीं आने पर स्वजन तलाश में जुट गए। रात करीब 11 बजे के आसपास गांव के बाहर स्थित कुएं में भाई दिलीप ने टार्च से देखा तो शव दिखाई दिया। भाई ने तत्काल इसकी सूचना स्वजन व पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अवनीश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। इन दिनों तबीयत खराब होने पर उनका लखनऊ से इलाज चल रहा था। मई में उनकी शादी हुई थी।
No comments