Breaking Reports

फंदे से लटकता मिला बी फार्मा की छात्रा का शव

 


आजमगढ़ : शहर के गुलामी का पूरा में किराए के मकान में रह रही बी फार्मा की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर गांव निवासी मधुबाला निषाद शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पूरा मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर बी फार्मा का कोर्स करती थी। साथी किरायेदारों के अनुसार रात में 12 बजे तक सभी लोग साथ भोजन किए। उसके बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गये। सुबह नौ बजे तक उसका दरवाजा नहीं खुला, तो अनहोनी की आशंका में खिड़की से झांककर देखा गया तो छत के चुल्ले से दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। उसे बचा लेने की उम्मीद में पुलिस को बिना सूचना दिए आनन-फानन दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए, जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका था।

No comments