सगी बहनों व बाइक सवार को रौंदते हुए घर में घुसी पिकअप, एक की मौत, दो घायल
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना के शांति चौक पर गुरुवार दोपहर फैजाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार और दो महिलाओं को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई तो वहीं दूसरी महिला व बाइक सवार युवक घायल हो गए। पिकअप चालक और उसपर सवार लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौला थाना क्षेत्र के बिड़हर मयचक खरजुरा गांव निवासी रंजना (60) पत्नी तिजू व अतरवारी (55) पत्नी मेढ़ई निवासी सकरकोला थाना अहरौला सगी बहनें है। दोनों अतरौलिया थाना के मनवरपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में गईं थीं। सुबह करीब 11 बजे दोनो मनवरपुर गांव से अपने घर जाने के लिए निकली। मदियापार मोड़ से दोनों को गाड़ी पकड़ना था।
दोनों बहनें पैदल जा रहीं थीं। शांति चौके पास पहुँचते ही फैजाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे अतवारी 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वही हादसे में रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे कुछ दूरी पहले पिकअप ने बाइक सवार रमेश मोदनवाल को टक्कर मार दी थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप सवार तेज रफ्तार से भागने लगा जो कुछ दूर एक ठेले से टकराकर एक घर में घुस गया, हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

No comments