Breaking Reports

माफिया कुंटू सिंह की पत्नी व सहयोगियों पर 25-25 हजार का इनाम


आजमगढ़ : कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पत्नी व उसके सहयोगी पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनामी घोषित किया है।

कुख्यात कुंटू सिंह वर्तमान में कासगंज जेल में बंद है। वहीं उसकी पत्नी वंदना सिंह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रही हैं। वंदना के साथ ही सहयोगी मनोज सिंह पुत्र बलदेव निवासी सुतरही थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ भी फरार है। दोनों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। लेकिन अब तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिस पर एसपी अनुराग आर्य ने बृहस्पतिवार को कुंटू की पत्नी वंदना सिंह व सहयोगी मनोज सिंह पर भी 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों पर इनाम घोषित किया गया है।

No comments