शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला एक गिरफ्तार
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाने पर कुछ दिन पूर्व शेयर मार्केट में इन्वेंटमेंट के नाम पर एक फर्जी फर्म बनाकर लोगों से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक परिवार समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज पुलिस ने इस मामले के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
16 सितम्बर को बिलरियागंज थाने में छिछोरी गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने छींही गांव निवासी सैय्यद मो. बेलाल, उसकी पत्नी नेहा, भाई सुजातुल्लाह, सैय्यद मो. आकिब, सैय्यद मो. तालिब, पिता सिब्गतुल्लाह, राजा हैदर निवासी छींही, अरशद, खालिद निवासी कोकिलपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, अली मुजफ्फर खालिसपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, साजिद सरीक शेख, शबा निवासी सीएचएस एसबी प्राशला मार्ग ओशिवारा मुनाइटेड टावर समोर, नवी मुम्बई महाराष्ट्र व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि मो. बेलाल ने शेयर मार्केट में इन्वेंटमेंट के नाम पर एक फर्जी फर्म बनाया था। बीते चार-पांच सालों से वह पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करता था। शरीफ के रिश्तेदारों व मित्रों से कुल 70 लाख रूपये लेकर शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। मो. बेलाल अपने इस फर्जी शेयर ब्रोकर फर्म के माध्यम से 500 करोड़ से अधिक धनराशि लेकर फरार हो गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
बिलरियागंज थाना उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह को सूचना मिली कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सैयद मोहम्मद आकिब अपनी सोनेट कार से बिलरियागंज बाईपास होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नसीरपुर चौराहे पर बाईपास की तरफ से आने वाले वाहनों का इन्तजार करने लगी। थोड़ी ही देर में एक लाल रंग की चार पहिया कार बाईपास की तरफ से आती दिखाई दी, जिसे रुकवाकर पुलिस ने पूछताछ की और आरोपी सैयद मो. आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह निवासी छिही थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार कर लिया।

No comments