ताबीज और धार्मिक पुस्तक देकर लाखों की ठगी, महिला ने जलाई पुस्तक
आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र में सोमवार को दिन में एक फकीर ने ताबीज और धार्मिक पुस्तक देकर महिला से लाखों के जेवर ठग लिए। जिससे नाराज महिला ने धार्मिक पुस्तक जला दी। धार्मिक पुस्तक जलाये जाने पर एक पक्ष ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित महिला व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दो समुदाय के बीच का मामला होने के चलते सुरक्षा को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है।
चककाजी मुहल्ला निवासी गुफरान अहमद ने पुलिस को तहरीर दिया कि मुहल्ले की रहने वाली अनामिका व उसका भाई सोनू सोमवार को दिन में धार्मिक पुस्तक को जलाने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने देखा और ऐसा करने से मना किया लेकिन दोनों नहीं माने। किसी तरह उनसे धार्मिक पुस्तक को छीना गया, लेकिन तब तक कुछ पन्ने जल चुके थे। घटना की जानकारी होते ही सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई, एसओ सरायमीर व कोतवाल फूलपुर मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपित महिला को पकड़ कर थाने लाया गया जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की।
घटना की जानकारी होने पर एसपी अनुराग आर्य, एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में महिला ने बताया कि एक फकीर व्यक्ति आया था और उसी ने उसे पुस्तक दिया और उसके जेवरात आदि लेकर चला गया। इसी गुस्से में उसने फकीर की किताब जला दिया। गुफरान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित भाई-बहन को हिरासत में ले लिया। वहीं देर रात महिला की तहरीर पर घर आए फकीर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फकीर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सीसी टीवी फुटेज आदि खंगाल कर फकीर तक पहुंचने की कवायद की जा रही है।
एसपी ने बताया कि, दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोनू व उसकी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फकीर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सीसी टीवी कैमरा आदि के माध्यम से फकीर के पहचान का प्रयास चल रहा है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का प्रयास किया है, जिन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। कस्बे में किसी तरह का तनाव नहीं है और माहौल शांतिपूर्ण है।

No comments