Breaking Reports

कैदियों को लेकर आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में कैदी लेकर आ रही पुलिस वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस वाहन मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी मुकेश यादव (24) आईटीआई का छात्र था। मुकेश मंगलवार को बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वह खलीलाबाद मुहल्ले के पास ही पहुंचा था कि आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर कैदी लेकर आ रहे पुलिस वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस वाहन चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

No comments