शराब तस्कर चन्दन यादव की 80 लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क
आजमगढ़ : प्रशासन ने शनिवार की देर शाम को शराब माफिया की लगभग 80 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया। तहसीलदार सदर के नेतृत्व में टीम ने जाफरपुर स्थित चंदन यादव के मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सिधारी थाने के जाफरपुर गांव निवासी शराब तस्कर चन्दन यादव अपने सहयोगियों के साथ अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है। चन्दन यादव एवं इसके सहयोगियों से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं उपकरणों की बरामदगी हुई थी। उसने अपनी मां राजो देवी पत्नी स्व. हरिराम के नाम से जाफरपुर में गाटा संख्या 159 रकबा 340 एयर में से 113.4 वर्गमीटर का भूखंड खरीदा था। जिस पर एक मंजिला पक्के मकान का निर्माण कराया गया है। जिसकी कुल संपत्ति का सर्किल रेट 32 लाख 60 हजार 811 रुपये एवं वर्तमान मार्केट मूल्य लगभग 80 लाख रुपये है। गैंगस्टर के अंतर्गत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कुर्की का आदेश दिया था। शनिवार को तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक सिधारी ने संपति को कुर्क किया।

No comments