तहसील परिसर में हुआ हंगामा, भाजपाई व प्रशासन आमने-सामने
आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील परिसर में शनिवार को पंचायत भवन के मामले को लेकर भाजपाई व तहसील प्रशासन आमने-सामने हो गए। काफी देर तक हंगामा0 हुआ। कर्मचारियों का आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लेखपाल तहसीलदार और एसडीएम के अर्दली की पिटाई की।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के अल्लीपुर में पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है, जो विवादित है। इसी विवाद के सिलसिले में भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय शनिवार को निजामाबाद तहसीलदार राजू कुमार के पास गए थे जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। आरोप है कि लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने तहसीलदार राजीव कुमार, एसडीएम के अर्दली और लेखपाल के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया है। भाजपा नेताओं ने एसडीएम के साथ भी दुर्व्यवहार किया है।
वही दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने अधिकारियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। जिससे आक्रोशित भाजपाई जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय के नेतृत्व में तहसील परिसर में एसडीएम चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद धरना समाप्त हुआ लेकिन तनाव व्याप्त था। सूचना पर कई थानों की फोर्स व पीएसी के जवान पहुंच गए। तहसीलदार ने जहां हाथापाई की बात कही, वहीं ऋषिकांत राय ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया है।
अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि अल्लीपुर गांव में जिस भूमि को लेकर मुकदमा चल रहा है, उसका स्थगनादेश समाप्त हो चुका है। ग्राम प्रधान कोर्ट के आदेश पर निर्माण कराना चाहते हैं, जिसका गांव के एक भाजपा नेता विरोध कर रहे हैं। एडीएम ने कहा कि आज जो कुछ हुआ है, उसकी जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments