सावधान रथ यात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर
आजमगढ़ : सावधान रथ यात्रा लेकर आजमगढ़ पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनता से सहयोग मांगा और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि देश में सबको मालूम हो गया है कि ओमप्रकाश राजभर यूपी में बड़ी ताकत बन गया है। ओमप्रकाश राजभर जो सदन में बोलता है वही सड़क पर भी बोलताहै। दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के कौरा गहनी के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने पूछा कि कितने लोग चाहते हैं कि थाने में जाने पर कुर्सी पर बिठाया जाए। चाहते हो तो घबराओ नहीं। ओमप्रकाश राजभर कुछ ही दिन में इस लायक बना देगा कि आपको थाने में कुर्सी पर बैठाया जाएगा।
सुभासपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं दिल्ली गया था और प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिलने के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिला। बड़ी चर्चा हुई। गृह विभाग ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर भर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए जो बोल रहे हैं वह सही है। इसकी लड़ाई लंबे समय से लड़ी गई। हाईकोर्ट ने आदेश दे दिया है कि भर और राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया जाए। मुख्यमंत्री से सारे सबूत के साथ मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़ाई सही है। मुख्यमंत्री दिल्ली प्रस्ताव भेजने के लिए तैयार हो गए हैं। मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को प्रस्ताव भेजने का आदेश दे दिया है। 71 साल बाद यह प्रस्ताव लखनऊ से दिल्ली गया है। यह प्रस्ताव दिल्ली से पास कराना है। यह लड़ाई आपके बच्चों के भविष्य की है।
विपक्षियों पर हमलावर होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गढ़ को मानने वालों को आगामी चुनाव आते ही गढई बना देंगे। उन्होंने सपा प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि, जेल में बंद विधायक से मिलने के लिए आजमगढ़ चले आते हैं। बिरादरी में निमंत्रण करने चले जाते हैं। केवल बिरादरी बाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बार लोकसभा के चुनाव में गढ मानने वालों को पता चल जाएगा। एकपक्षीय जातिवाद करने वालों की जनता जबरदस्त जवाब देगी।

No comments