Breaking Reports

सांसद निरहुआ ने पीएफआई पर लगे प्रतिबंध को बताया सही, अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- वह पहले घर में लड़ लें फिर हमसे लड़े



आजमगढ़ : बुधवार को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शहर के करतालपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, देशहित के लिए जो भी उपयोगी होगा हमारी सरकार उस पर आसानी से कदम उठाएगी। सांसद ने कहा कि पीएफआई पर प्रतिबंध सही है। निरहुआ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह घर में पहले लड़ लें फिर हमसे लड़ लेंगे।

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, देश हित के लिए जो उपयोगी होगा वह फैंसला लेने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। केन्द्र सरकार इस तरह के मामलों में कड़ा से कड़ा फैंसला आसानी से लेगी। पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर सांसद ने कहा कि इसलिए वह लोग विपक्ष में हैं और विपक्ष में ही रहेंगे। अब विपक्ष को जनता मौका नहीं देगी। आज देश की जनता चाहती है कि देशहित में काम हो।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान कि सपा ही भाजपा से लड़ सकती है। इस पर चुटकी लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि वह घर में पहले लड़ लें फिर हमसे लड़ लेंगे। मुझे लगता है कि उनके घर की ही लड़ाई खत्म नहीं होगी तो वह हमसे क्या लड़ेंगे। मन्दूरी एयरपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है। जब भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आएंगे तो इसका लोकार्पण हो जाएगा। इस मौके पर भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे समेत कई लोग मौजूद रहे।

No comments