Breaking Reports

खुलेआम महिलाओं को गाली दे रहे हैं तहसीलदार, वीडियो वायरल



आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील के तहसीलदार का गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एक दिन पूर्व भाजपा नेताओं ने तहसीलदार से मारपीट भी की थी। इस मामले को लेकर जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने जांच गठित की है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो हालांकि पुराना बताया जा रहा है।

निजामाबाद तहसील के तहसीलदार राजू कुमार जमीन की पैमाइश  कराने के लिए एक गांव में पहुंचे थे। गांव में जाने वाले एक मात्र रास्ते को अवरुद्ध करने को लेकर महिलाओं ने विरोध किया। महिलाओं के विरोध करने पर तहसीलदार महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। इसके साथ ही महिलाओं को एससी, एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी थी। महिलाओं ने तहसीलदार को गालियां देने को लेकर सवाल भी किया था, जिसके बाद तहसीलदार शांत हो गए थे।

No comments