Breaking Reports

धान के खेत में मिला लापता व्यक्ति का शव


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर शाम धान के खेत में एक युवक की लाश बरामद हुई। काफी प्रयास के बाद उसके कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पहचान की। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया गांव निवासी संतोष पुत्र गणेश बीते 19 सितंबर से लापता हो गया था। 23 सितंबर को परिजनों ने थाने में संतोष के लापता होने की सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की देर शाम हरैया गांव स्थित सिवान के धान की खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव देखा। लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर सीओ सगड़ी अनिल कुमार वर्मा व कोतवाल यादवेंद्र पांडेय मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकलवाया गया तो उसकी पहचान परिजनों ने कपड़ों के आधार पर संतोष के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर था।

No comments