बरामदे में सो रही युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो युवक हिरासत में
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र में घर में सो रही युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आयी है। पुलिस आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एएसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पूरी वारदात की जानकारी ली। घटना से गांव में आक्रोश है।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात किशोरी अपने अपने घर के बरामदे में सो रही थी। देर रात गांव के ही दो युवक पहुंचे और उसे बल पूर्व उठा ले गए। उसने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन हैवानों ने मुंह दबा दिया, जिससे वह चीख भी नहीं पाई। किशोरी को गांव के बाहर नहर किनारे ले जाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बतायी। पीड़िता के भाई की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। भनक लगी तो रानी की सराय थानाध्यक्ष भी फोर्स के साथ पीड़िता के घर जा पहुंचे।
सामूहिक दुष्कर्मी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल व सीओ सिटी भी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गये। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित किशोरी और आरोपित एक ही गांव के रहने वाले हैं। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments