सपा कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन, मुलायम सिंह यादव को दी गयी श्रद्धांजलि
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायकगण व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि कर दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। निधन पर जिले के सभी सपा नेता सैफई चले गए थे।
पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि अब ऐसा नेता मिलने वाला नहीं है। उनकी सोच किसानों दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक सबको लेकर चलने वाले थे। बहादुर और संघर्ष शील उनके विचार मेरे बीच में है। पूर्व मंत्री का कहना है कि तीन बार के सीएम और रक्षामंत्री रहकर जो इतिहास कायम किया, वह बहुत कम नेता करेंगे। हर विपक्ष के नेता ने जो सम्मान नेताजी का किया उतना सम्मान आज तक किसी को नहीं मिला। जो लड़ाई लड़े हैं उस लड़ाई को ताकत देने की जरूरत है और आगे हम लोग उन्हीं के विचारों पर आगे बढ़ेंगें।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा नेताजी आजीवन पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों महिलाओं छात्रों बेरोजगारों मजलुमो की आवाज आजीवन बुलंद करते रहे तथा हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे ऐसे नेता का जाना हमारे लिए ही नहीं पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दौरान पार्टी के सभी विधायकगण व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित होकर मुलायम सिंह यादव को याद किये।

No comments