Breaking Reports

दिव्यांशु चौधरी हत्याकाण्ड का खुलासा, गेम खेलने को लेकर विवाद में मारी गोली, तीन गिरफ्तार



आजमगढ़ : शहर के एलवल मुहल्ला निवासी दीपांशु चौधरी (19) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गेम खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर युवक को लगी गोली मारी।

शहर कोतवाली अंतर्गत एलवल मुहल्ला निवासी दिव्यांशु चौधरी के पिता विजय चौधरी ने 11 अक्टूबर की शाम कोतवाली पर तहरीर देकर डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय उर्फ निक्की, सौरभ यादव उर्फ निरहू, राजीव यादव उर्फ राजू व गुड्डू शर्मा के खिलाफ दिव्यांशु के हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस सौरभ यादव उर्फ निरहू, गुड्डू शर्मा व राजीव यादव उर्फ राजू निवासीगण एलवल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। वहीं अभिषेक उपाध्याय की तलाश में पुलिस ने आजमगढ़ से लेकर लखनऊ तक की दौड़ लगाई लेकिन वह हाथ नहीं लगा। बृहस्पतिवार को दिन में लगभग एक से दो बजे के बीच उसने दीवानी न्यायालय पहुंचकर एक अन्य मामले में सरेंडर कर दिया। जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी दिनांक 11 अक्टूबर को निक्की उपाध्याय के हाते में PubG गेम खेल रहे थे। खेलते समय दिव्यांशु चौधरी से कहासुनी व गाली गलौज तथा धक्का मुक्की होने लगी। दिव्यांशु मारने के लिए दौड़ाया। गुड्डू शर्मा के पास पिस्टल थी। उसी से पिस्टल दिव्यांशु को गोली मार दी। फिर बचने के लिए दिव्यांशु को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गये थे। मौके से निक्की उपाध्याय व अन्य लोग भाग गये थे। 

No comments