चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना का खुलासा, 5.5 लाख के आभूषण के साथ चार गिरफ्तार
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चार स्थानों पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार की रात चार चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5.5 लाख के चोरी के आभूषण बरामद हुए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा, गोलाबाजार, रणमों, रामपुर कठरवा गांव में पिछले दो महीने के अंदर अलग-अलग दिन चोरी की घटनाएं हुई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। कोतवाल गजानन्द चौबे, उप निरीक्षक अनुपम जायसवाल, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार राही व प्रभारी स्वाटी टीम प्रथम राजेन्द्र प्रसाद सिंह शुक्रवार की रात क्षेत्र के छावनी में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी मसीरपुर तिराहे पर हैं।
जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर हरिकेश सिंह, ऋषिकेश सिंह व सिन्धु पत्नी ऋषिकेश सिंह निवासीगण बेनूपुर थाना मेंहनगर हाल पता सुरूहुलपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ तथा अमित राजभर निवासी खनियर थाना देवगांव को पकड़ लिया। इनके पास से सोने चांदी के करीब पांच लाख 50 हजार के चोरी के आभूषण, 13 मोबाइल फोन, बाइक व 3970 रुपये नकदी आदि बरामद हुई।

No comments