प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पर्दाफ़ाश, तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र के प्रापर्टी डीलर की 25 दिन पूर्व हुई हत्या का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को सुल्तानपुर जिले की नदी में फेंक दिया था। मृतक की कार जौनपुर के शाहगंज से बरामद हुई है। अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास करने पर प्रापर्टी डीलर की हत्या हुई थी। आलाकत्ल, 3 मोबाइल व नगदी अन्य सामान बरामद।
फूलपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार निवासी प्रापर्टी डीलर आदिल उर्फ शाहबाज पुत्र शाहमदार अहमद अपनी कार से 19 सितम्बर को घर से निकला था और रात में वापस नही आया। दूसरे दिन 20 सितम्बर को शाहबाज की गाड़ी शाहगंज में अधजली हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद आदिल के भाई सरफराज अहमद ने फूलपुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा मोबाइल नम्बर का सी0डी0आर0 निकालकर सर्विलांस टीम की मदद से सीडीआर का अवलोकन कर लोकेशन के आधार पर एवं थाना क्षेत्र के आने जाने के विभिन्न सम्भावित रास्तो के लगभग 45 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया, जिसमे गाड़ी छिपते छिपाते जाते हुए दिखाई दे रही थी। गाड़ी छोड़े जाने/ मिलने के स्थान के आसपास लोगों से जानकारी किया गया तो गाड़ी लगभग रात्रि 2 बजे के आसपास से घटनास्थल पर छोड़ा जाना बताया गया। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार व मोबाइल लोकेशन के आधार पर तथा जाँच से इस बात की पुष्टि हुई कि आदिल उर्फ शाहबाज की हत्या हो गई है।
करन सोनकर पुत्र राकेश सोनकर निवासी मुड़ियार रोड कस्बा फूलपुर, निसाल बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द व शैलेश प्रजापति पुत्र रामचन्दर प्रजापति निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा शुरू किया गया। पुलिस ने बुधवार की रात को उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को मुड़ियार रोड क्रासिंग डगरा, फूलपुर देहात के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के बयान के आधार पर घटना को स्वीकार करते हुये घटना के क्रम को बताया गया जो सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल के लोकेशन से मेल खा रही थी। घटनास्थल से मृतक के पहने हुये कुर्ते के फटे हुये जेब का टुकड़ा व खून से लथपथ कपड़ा बरामद किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल शटर खोलने का हैण्डिल (लोहे का) खूनालूद बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि 19 सितम्बर को हम तीनों रात करीब 9.00 बजे क्रासिंग के पास खड़े थे। फूलपुर की तरफ से शाहबाज उर्फ आदिल अपनी सीनेट कार से आकर रूका और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पूर्व परिचित होने के नाते हम लोग गाड़ी में बैठ गये। जैसे ही लोहिया बालिका विद्यालय से सटे रोड की तरफ मोड़ कर गाड़ी रोक दिया और दो सौ रूपये देकर शैलेश से एक अद्धा दारू की बोतल व पानी मंगवाया। हम चारों लोग गाड़ी से विजय सोनकर के प्लाट पर पहुँचे, वहाँ पर शराब पीये नशा होने के बाद शाहबाज ने शैलेश व निसाल को गाड़ी के बाहर कर दिया और करन के साथ गलत हरकत करने लगा। गलत काम करने के लिये प्रेशर करने लगा जब जबरदस्ती किया तो पास में ही सटर खोलने की लोहे की हैण्डिल पड़ी थी, जिससे उसके सिर में मार दिया और गाड़ी का गेट खोलकर बाहर आया। शाहबाज भी बाहर आया और वहीं पर मुझसे मारपीट करने लगा और गिर गया। उसे खींचकर गाड़ी में ले जाने लगे तो उसके कुर्ते का जेब फट गया।
बेहोश पड़े शाहबाज को गाड़ी में बैठा कर उसको निपटाने की सोच कर बारी बारी से सटर वाले हैण्डिल से वार किया। वह लहू लुहान हो गया। निसाल गाड़ी चलाने लगा। छिपते छिपाते योजना के मुताबिक गाड़ी समेत शव को लेकर इमिलिया घाट भरौठी कला सुल्तानपुर गोमती नदी पर पहुँचे। शव को गाड़ी से निकालकर पुल से नदी की बीच धारा में फेंक दिया। मोबाइल व गाड़ी के कागजात भी उसी के साथ फेंक दिये। शाहबाज के पहने हुये कुर्ते की जेब से 26 हजार रूपये मिला, जिसे आरोपियों ने रख लिया। गाड़ी में काफी खून गिरा था उसी गाड़ी से हम लोग वापस निजमापुर जौनपुर पहुँचे, जहाँ निसाल के मामा का घर है। वही गाड़ी खड़ीकर जलाने के लिए टंकी से तेल निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तेल नही निकल पाया, जिसके बाद गाड़ी की पिछली सीट में आग लगा दिया।

No comments