Breaking Reports

'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि



लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव आज मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी। नेता जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड पर हुआ। इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया। मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ।

82 साल के मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई लाया गया था। आज सुबह 10 बजे के बाद नेता जी का शव जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों पर सवार होकर देश-प्रदेश के कोने-कोन से सैफई पहुंचे थे। इस दौरान पूरा सैफई दूधिया सागर की तरह नजर आया, क्योंकि अधिकतर लोग सफेद कपड़ों में आए थे। नेता जी के अंतिम यात्रा में कई लोग रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों पर थे। वहीं कुछ लोग पेड़ पर भी चढ़े हुए थे।

No comments