मानचित्र पास कराए बिना की जा रही प्लाटिंग को एडीए ने कराया ध्वस्त
आजमगढ़ : मंगलवार को सिधारी क्षेत्र में बिना मानचित्र पास कराए की जा रही प्लाटिंग को एडीए ने ध्वस्त करा दिया। जनपद में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए ही जहां भवनों का निर्माण हो रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों द्वारा बिना तलपट मानचित्र के ही जगह-जगह प्लाटिंग कराकर जमीन की बिक्री की जा रही है। ऐसी ही एक प्लाटिंग नरौली और सिधारी क्षेत्र में कराई गई थी। एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि यह प्लाटिंग संजीत, जयप्रकाश सिंह, सावित्री यादव और छोटेलाल द्वारा अनाधिकृत रूप से की गई थी। जिसके लिए एडीए की ओर से इनको नोटिस जारी कर सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद 17 मार्च को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया। मंगलवार की एडीए की टीम सिधारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया।
No comments