Breaking Reports

चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में छात्रा की कैसे हुुई मौत, पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में हुआ खुलासा



आजमगढ़ : शहर के हरवंशपुर क्षेत्र में स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में सोमवार को विद्यालय की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई 11 वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गयी है जिसमें बाएं फेफड़े में घातक चोट की वजह से अधिक रक्तस्राव होना छात्रा की मौत की वजह बताई गई है। दो सदस्यीय गठित पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया।

मंगलवार को जिला अस्पताल में मृत छात्रा श्रेया तिवारी का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की देखरेख में किया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए दो चिकित्सकों की टीम गठित की गई, जिसमें पवई स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डा. जितेन्द्र गुप्ता एवं जिला अस्पताल में तैनात डा. एके शाह को शामिल किया गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के हाथ की हड्डी टूटी पाई गई, वहीं सिर में चोट के निशान के साथ ही बाएं फेफड़े में संघातिक चोट के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होना मौत का कारण माना गया है। चिकित्सकों की टीम द्वारा गहनता से की गई जांच में स्वजन के लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। 

पोस्टमार्टम में शामिल डाक्टरों का कहना है कि फेफड़े में चोट की वजह से हुआ रक्तस्राव पूरे शरीर में फैल गया जिसके कारण छात्रा की मौत हुई है। उधर, एसपी अनुराग आर्य ने कार्यालय पर पहुंचे स्वजन को भरोसा दिया कि उनके साथ पूरी तरह न्याय होगा। उन्होंने मौके की फिर से पड़ताल कराने को भी कहा। स्वजन गंभीर आरोप लगा रहे थे।

No comments