सांसद निरहुआ ने किया कजरी महोत्सव का शुभारम्भ
आजमगढ़ : जिले के हरिहरपुर में शनिवार को तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा सांसद व भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कजरी महोत्सव में बड़ी संख्या में कलाकार अपने गायन, वादन से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव "निरहुआ" ने कहा कि जिस तरह से कजरी महोत्सव का आयोजन पंडित छन्नूलाल मिश्रा के गांव में आयोजित किया जा रहा है। इससे इस गांव के कलाकारों का सपना साकार हो रहा है। यहां के कलाकार हमेशा से यहां कार्यक्रमों का सपना देखते थे। भाजपा सांसद का कहना है कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया था। आज यहां पर संगीत महाविद्यालय बन रहा है। जो एक साल पहले हम लोगों ने सपना देखा था वह साकार हो रहा है। भाजपा सांसद का कहना है कि आने वाले दिनों में हम आजमगढ़ महोत्सव को भी बड़े पैमाने पर करने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में आजमगढ़ के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। आजमगढ़ जिस साहित्य और संगीत के लिए जाना जाता है उसी के लिए पूरी दुनिया आजमगढ़ को जाने, हम सबकी यही मंशा है।
No comments