चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज छात्रा की मौत मामले में प्रधानाध्यापिका व क्लास टीचर गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत हो गई थी। स्कूल में घटी इस घटना से पूरा शहर आक्रोशित है। लोग सड़क पर उतर कर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच जिले की पुलिस ने घटना में नामजद प्रधानाध्यापिका व क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा सोमवार को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय की उनकी पुत्री को प्रधानाध्यापिका व क्लास टीचर द्वारा प्रताड़ित किया गया तथा विद्यालय द्वारा उनके मोबाईल पर सूचना दी गयी कि आपकी लड़की की तबियत खराब हो गयी है। परिजनों के विद्यालय आने पर उनकी लड़की की लाश विद्यालय में एम्बुलेंस में मिली जिनके सम्बन्ध में उनके द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व क्लास टीचर द्वारा उनकी लड़की की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में प्रधानाध्यापिका व क्लास टीचर गर्ल्स डिग्री कालेज के मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसपी ने जानकारी दी कि इस घटना की जाँच विकास चन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सिधारी द्वारा की जा रही है एवं विवेचना हेतु SHO सिधारी व SO महिला थाना की टीम गठित की गई है। विवेचना संकलित साक्ष्यों से मुकदमा उपरोक्त में धारा 306 एवं 201 भादवि के अपराध का होना पाया गया। तथा मुकदमा उपरोक्त में नामजद प्रधानाध्यापिका सोनम मिश्रा
निवासी चौक थाना कोतवाली व क्लास टीचर अभिषेक राय निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजाहापुर थाना कोतवाली जनपद मऊ की संलिप्तता पायी गयी।
आज बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक विकासचन्द्र पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा प्रधानाध्यापिका सोनम मिश्रा व क्लास टीचर अभिषेक राय को चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज हरबंशपुर से गिरफ्तार किया गया है।
प्रधानाध्यापिका सोनम मिश्रा ने बताया गया कि छात्रा के पास से 28 जुलाई को एक मोबाईल फोन मिला था। जिसके सम्बन्ध में उसे बुलाकर पूछताछ किया गया था तो उसने मना कर दिया था। 31 जुलाई पुनः अपने कक्ष में बुलाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, छात्रा ने बताया था कि मोबाईल उसी का है, मेरे मम्मी पापा को मत बताइये। तब उसके साथ कड़ाई पूर्वक बर्ताव किया गया तथा उसके सामने उसके मम्मी पापा को फोन लगाकर विद्यालय आने के लिए बोला गया था। सजा के रूप में छात्रा को प्रिंसीपल कक्ष के गेट पर खड़ा रहने के लिए आदेशित किया गया। इस दौरान अध्यापक अभिषेक राय भी मौजूद थे।
अन्य छात्राओं के मध्य अपने को अपमानित पाकर छात्रा द्वारा विद्यालय के तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली गयी। छात्रा के पास से जो मोबाईल मिला था उसे मै अपने पास रखी हूँ।
अध्यापक अभिषेक राय द्वारा बताया गया कि मै छात्रा का क्लास टीचर हूँ, अध्यापिका अनुकृति द्वारा 28 जुलाई को क्लास के छात्राओं की मोबाईल रखने के बावत बैग चेक किये जाने पर छात्रा के बैग से एक कीपैड मोबाईल मिला था। जिससे मेरे क्लास की बदनामी हुई थी। मैने इस सम्बन्ध में छात्रा को काफी फटकार लगाया था, इस सम्बन्ध में प्रिंसिपल सोनम मिश्रा को भी बताया था। प्रिंसिपल कक्ष में मेरे व प्रिंसिपल द्वारा छात्रा को डांटा गया था तथा काफी देर तक प्रिंसिपल कक्ष के बाहर गेट पर खड़ा रखा गया था।
No comments