लोढ़ा उर्फ समीर समेत उसके चार साथी आईआर गैंग में सूचीबद्ध
आजमगढ़ : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार ने अभियुक्त लोढ़ा उर्फ समीर 24 निवासी कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर समेत उसके चार साथियों को आईआर गैंग में सूचीबद्ध किया है। आरोपी आजमगढ़ व जौनपुर में संगठित गैंग बनाकर अपराध कर रहे हैं।
इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गैंग को जोन स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नंबर आईआर-28 होगा। गैंग में शोएम उर्फ शमीम निवासी भादो थाना दीदारगंज, उम्र 28 वर्ष, संदीप यादव निवासी सैयद बहाउदीनपुर, थाना बरदह, उम्र 26 वर्ष, रोशन उर्फ प्रिन्स यादव निवासी सैयद बहाउदीनपुर, थाना बरदह, उम्र 27 वर्ष और शाहिद निवासी भादो, थाना दीदारगंज, उम्र 45 वर्ष शामिल हैं।
No comments