अबू जैद हत्याकांड में आरोपी तीन सगे भाई गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामाबाद पुलिस ने हत्या में वांछित तीन आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। 14 अगस्त की सुबह क्षेत्र के सहरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर पान विक्रेता की फावड़े से प्रहार कर हत्या की गई थी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी अबू जैद (48) के घर के पीछे आबादी की जमीन है। उसी जमीन पर उसके पड़ोसी अपना बताते है। 14 अगस्त की सुबह अबू जैद उसी जमीन पर उगी घास फावड़े से साफ कर रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी आए और अबू जैद को घास काटने से मना किया। विरोध करने पर विपक्षियों ने अबू जैद के पास मौजूद फावड़ा छीनकर उन पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावरों के हमले में पति को बचाने पहुंची पत्नी सालेहा परवीन भी घायल हो गईं। घायल अबू जैद को शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की पत्नी सालेहा परवीन की तहरीर पर निजामाबाद थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। तीन फरार चल रहे थे। पुलिस ने सहरिया ग्राम निवासी बहादुर, पप्पू एवं नन्हू को गुरुवार को क्षेत्र के मोहनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। तीनों सगे भाई हैं।

No comments