Breaking Reports

मंदिर में शव मिलने से कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

 

death

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शुक्रवार की सुबह बरदह थाना क्षेत्र के लसड़ा खुर्द स्थित शिवमंदिर में मिठाई विक्रेता प्रेमचंद प्रजापति (45 वर्ष) पुत्र स्व. हीरालाल प्रजापति लेटे हुए था। ग्रामीण उसे जगाने के लिए वहां पहुंचे तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। लोगों ने उसे हिलाया डुलाया तो उसे मृत पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार दुबे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गए। 

मृतक प्रेमचंद मौजा मोड़ पर मिठाई की दुकान चलाता था। उसके साथ उसका बड़ा बेटा भी दुकान पर ही रहता है। जबकि छोटा बेटा पढ़ाई करता है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका था।

No comments