रेस्टोरेंट एवं होटल प्रतिष्ठानों की नियमित जांच के आदेश
आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए किये नगर के समस्त रेस्टोरेंट एवं होटल प्रतिष्ठानों की नियमित जांच करें। यह तय करें कि साफ-सफाई, खाद्य की गुणवत्ता उच्च कोटि की है अथवा नहीं।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़े प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के साथ ही उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करें। इसके अलावा आवासीय विद्यालय, मेडिकल कालेज तथा राजकीय एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित कैंटीन और मेस का भी निरीक्षण किया जाए यह देखें कि वहां खानपान की क्या व्यवस्था है।
औषधि अनुभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को बाजार में ज्यादा मात्रा में बिकने वाली दवाइयों की नियमित जांच तथा नमूना लेने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्य करें। जनहित के कार्यों को बढावा दें एवं किसी भी प्रकार से आम व्यापारियों का उत्पीड़न न हो, इस बात का विशेष ध्यान दें। बैठक में सुशील कुमार मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य), दीपक कुमार श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सीमा वर्मा औषधि निरीक्षक व खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments