Breaking Reports

श्रेया तिवारी आत्महत्या केस की जाँच की गयी ट्रांसफर



आजमगढ़ : चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में छात्रा श्रेया तिवारी के आत्महत्या मामले में जिला प्रशासन द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने स्कूल की पड़ताल की। टीम ने कई घंटे तक कॉलेज परिसर में बारीकी से छानबीन की और जरूरी पत्रावलियों को तलब किया।

31 जुलाई को छात्रा ने स्कूल की तीन मंजिला छह से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृत छात्रा के पिता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के बाद सिधारी पुलिस ने हत्या की धारा बदलकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था।

जिला प्रशासन द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शहर के हरवंशपुर में चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की पड़ताल की। यहां 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के घटनास्थल को भी देखा। चार सदस्यीय टीम ने कई घंटे तक कॉलेज परिसर में बारीकी से छानबीन की और जरूरी पत्रावलियों को तलब किया। श्रेया की आत्महत्या से जुड़े मामले में कई से पूछताछ भी हुई। उसकी सहेलियों के न आने से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी। कॉलेज पहुंची टीम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी वर्षा अग्रवाल, एक मजिस्ट्रेट और एक अभियंता थे।

वहीं अब इस मामले की जांच सीओ सिटी मऊ धनंजय मिश्रा को सौंप दी गई है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण विवेचना के लिए मऊ के क्षेत्राधिकारी नगर को विवेचना दी गई है।

No comments