Breaking Reports

डस्टबिन घोटाले में पूर्व चेयरमैन को नोटिस, हो सकती है कुर्की


आजमगढ़ : नगर पंचातय अजमतगढ़ में बड़ा डस्टबिन घोटाला हुआ था। सभासदों की शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने जांच की तो 17.25 लाख के घोटाले की बात सामने आई थी। इस धनराशि की वसूली को लेकर ईओ अजमतगढ़ ने पूर्व चेयरमैन को पुन: रिकवरी नोटिस जारी किया है। मामला कोर्ट में चल रहा है और जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है।

नगर पंचायत अजमतगढ़ के पूर्व चेयरमैन पारसनाथ सोनकर के कार्यकाल में डस्टबिन घोटाला हुआ था। जिसकी शिकायत होने पर तत्कालीन एसडीएम अरविंद कुमार सिंह ने प्रकरण की जांच की थी। जिसमें 17 लाख, 25 हजार, 750 रुपये के घोटाले की बात सामने आयी थी। घोटाले की पुष्टि होने पर एसडीएम के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाली में चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच ने की और चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी।

इस मामले में ईओ ने 31 जुलाई को पूर्व चेयरमैन को 17.25 लाख के वसूली की नोटिस जारी किया था। मंगलवार को पुन: नोटिस जारी की गई है। इसके बाद भी यदि पूर्व चेयरमैन द्वारा गबन किए गए धनराशि को जमा नहीं किया जाता है, तो नगर पंचायत द्वारा पूर्व चेयरमैन के यहां कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। ईओ अलका मौर्या ने बताया कि दो-दो नोटिस जारी की जा चुकी है।

No comments