रोडवेज के पास घटित लूट की घटना में संलिप्त रहें 05 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। 3 जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7 लाख11 हजार 9 सौ 11 रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही रोडवेज के पास स्थित V Mart से निकला कि बाइक सवार 03 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छिन कर भाग गये। इस सम्बन्ध में प्रमोद ने थाना कोतवाली पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
एसपी अनुराग आर्य ने घटना के अनावरण के लिए 04 टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले की छानबीन में 11 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया जिसमें 10 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष एक अभियुक्त विनोद पासी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपयें का इनाम घोषित किया गया है।
आज सोमवार को एसपी अनुराग आर्य द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत V-मार्ट के पास घटित लूट की घटना में संलिप्त 04 गिरफ्तार व 1 फरार अपराधियों के विरूद्ध थाना मेंहनगर से हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। शेष 06 अभियुक्तों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही प्रचलित है।
राजन राम पुत्र राजेन्द्र निवासी महादेवपारा थाना मेंहनगर, चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवा थाना मेंहनगर, विरेन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी चकिया थाना मेंहनगर, हरिशचन्द्र यादव पुत्र रामदुलारे निवासी गजोर थाना मेंहनगर एवं 25 हजार रूपयें का इनामिया विनोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

No comments