Breaking Reports

कोटा में JEE की तैयारी कर रहे आजमगढ़ के छात्र ने की खुदकुशी



आजमगढ़ : कोटा (राजस्थान) में जेईई की तैयारी कर रहे  किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से कुछ घंटे पहले ही वो अपने पिता से मिला था। स्टेशन तक छोड़ने भी आया था। ट्रेन में घटना की जानकारी मिली तो वह वापस कोटा चले गए। बताया जा रहा है कि छात्र टेस्ट में कम नंबर आने से हताश था।

आजमगढ़ के आराजीबाग मुहल्ला निवासी मनीष प्रजापति (17) पुत्र संतोष प्रजापति हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद जेईई की तैयारी के लिए कोटा राजस्थान चला गया था। डेढ़ साल से वह वहां तैयारी कर रहा था। वह जवाहर नगर पुलिस थानाक्षेत्र के महावीर नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था। उसने जिले के एक विद्यालय में इंटरमीडिएट में भी प्रवेश ले रखा था।

जिस कोचिंग से वह तैयारी कर रहा था, उसके टेस्ट में नंबर कम आए थे। जानकारी होने पर पिता संतोष प्रजापति गुरुवार सुबह कोटा पहुंचे थे। इसके बाद पिता ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गए। वह दिल्ली ही पहुंचे थे कि उनके नंबर पर बेटे की मौत की सूचना आ गई। दिल्ली में ही ट्रेन से उतर कर वह वापस कोटा रवाना हो गए। वहां से बेटे का शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए। मनीष दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई हाईस्कूल का छात्र है।

हॉस्टल की देखरेख करने वाले के अनुसार, बताया कि मनीष चार महीने पहले ही इस हॉस्टल में आया था। गुरुवार को मिलने आए मनीष के पिता नाराज से लग रहे थे। बताया कि मनीष को शाम को करीब सात बजे मेस में खाना खाते समय अंतिम बार देखा गया था। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आजमगढ़ का रहने वाला मनीष पिछले छह महीने से कोटा के एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में ज्वॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

No comments