आजमगढ़ में दिल दहला देने वाली वारदात : मामा ने की भांजी की गला रेतकर हत्या
आजमगढ़ : जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ सगे मामा ने धारदार हथियार से गला रेत कर अपनी सगी भांजी की हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे मामा को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरा गांव सहम उठा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव निवासी खुशी (18) पुत्री स्व. वेद प्रकाश राजभर कक्षा नौ की छात्रा थी। शुक्रवार शाम वह अपने घर पर थी। खुशी का मामा वीरेंद्र राजभर निवासी अजमतगढ़ शुक्रवार दोपहर भांजी के घर आया था। किसी बात को लेकर मामा अपनी भांजी से नाराज था और उसे डांट फटकार लगा रहा था। जिसका खुशी विरोध भी कर रही थी। इसी दौरान वीरेंद्र आक्रोशित हो उठा और धारदार हथियार से भांजी को पकड़ कर गला रेत दिया। मौके पर ही खुशी की मौत हो गई। इसके बाद हत्यारोपी मामा मौके से भाग निकला और गांव के पास से गुजरी तमसा नदी को नाव से पार कर भागने लगा। सिकंदरपुर-नुरूद्दीनपुर तमसा नदी घाट पर लोगों ने विरेंद्र को दबोच लिया। मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की जानकारी होते ही मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। खुशी दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। हत्यारोपी मामा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल की कवायद में जुटी थी। सीओ सदर गोपाल स्वरुप वाजपेयी ने कहा कि युवती की हत्या हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments