Breaking Reports

अलग-अलग दो टीम की छापेमारी में जुआ खेलने वाले 22 गिरफ्तार

 


आजमगढ़ :  सिधारी थाना पुलिस की अलग अलग टीम द्वारा छापेमारी में जुआ खेल रहे 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के जाफरपुर से 13 तथा खोजापुर से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिधारी थाना पुलिस को सूचना मिली कि कांशीराम आवास जाफरपुर में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 13 व्यक्तियों महेन्द्र चौहान, बेचू चौहान, विरेन्द्र चौहान, गुड्डू चौहान निवासीगण गेलवारा थाना सिधारी, अनिश कुमार सेठ, इस्लाम अहमद, विनोद निगम, राधेश्याम गोड़, अजय वर्मा निवासीगण जाफरपुर थाना सिधारी, मो0 मोसीम निवासी सोनबुजरू थाना रौनापार, जितेन्द्र निषाद निवासी दलालघाट थाना कोतवाली आजमगढ़, मुलायम सोनकर निवासी परखा रसूलपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, जितेन्द्र चौहान निवासी मुण्डा थाना सिधारी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान समस्त अभियुक्तों से 1940 रुपये बरामद हुए तथा मौके पर मालफड़ से 1870 रुपये, तास के पत्ते/गड्डी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0- 293/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।



वहीं दूसरी तरफ सिधारी थाना क्षेत्र के के ही खोजापुर घाट पर  कुछ लोगो के जुआ खेलने की सूचना मिली। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 09 व्यक्तियों सलीम, मुन्ना बेग निवासीगण चकइनामी थाना सिधारी, रमेश निषाद, दुर्गा निषाद निवासीगण खोजापुर थाना सिधारी, सर्वजीत निषाद, सरवन निषाद, गोरख नाथ निषाद निवासीगण चककालिका थाना सिधारी, इंकलाब निषाद, भरत निषाद निवासीगण मतौलीपुर थाना सिधारी को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान समस्त अभियुक्तों से 1080 रुपये बरामद हुए तथा मौके पर मालफड़ से 1560 रूपये, ताश पत्ते/गड्डी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 294/24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

#AzamgarhReport #Azamgarhnews 

No comments