Breaking Reports

पैसा डबल कराने के नाम पर पौने 10 लाख रूपयें की ठगी करने वाले 15-15 हजार रूपये के दो इनामिया अपराधी गिरफ्तार



आजमगढ़ :  30 दिसम्बर 2020 को रामजतन पुत्र रामअधार निवासी रंगडीह थाना सरायमीर ने थाना सरायमीर पर लिखित तहरीर दिया था कि शैलेन्द्र मिश्रा निवासी जमेदपुर(सराई) थाना करौदी, जिला सुल्तानपुर, रविशंकर उपाध्याय निवासी चर्तुभुजपुर पोस्ट-भटौरा तुलसीपट्टी, थाना-करौदी, जिला सुल्तानपुर एवं रामसागर निवासी गोपालपुर, थाना करौदी, जिला-सुल्तानपुर द्वारा अपने को एस.के.डी. लैण्डमार्क एण्ड इन्फ्रा इस्ट्रक्चर इण्डिया लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस पुष्पबिहार कालोनी बीना जिला-सागर (म0प्र0) 470213 ई शाखा जी.एफ. कमला हास्पिटल नियर परमार आटो एजेन्सी जेसिज रोड, जौनपुर के एम.डी. एवं डायरेक्टर व सब डायरेक्टर बताकर पीड़ित को स्कीम के बारे मे लालच दिया तथा उपरोक्त लोगो ने कहा कि जो भी पैसा आप जमा करेगें, उसकी मैच्योरिटी होने के बाद पैसा दे दिया जायेगा या आपको प्लाट दे दिया जायेगा। रामजतन व उसके परिवार वालो से धोखाधड़ी करके फर्जी सर्टिफिकेट जारी करके नौ लाख सत्तर हजार पांच सौ सत्तर रुपये हड़प लिया। इस सम्बंध मे थाना सरायमीर में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। तब से उपरोक्त अभियुक्तगण फरार चल रहे है थे।

 उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एसपी हेमराज मीना द्वारा 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

आज शनिवार को सरायमीर थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त शैलेन्द्र मिश्रा व रामसागर पुत्र रामदास ग्राम गोपालपुर सरायख्वाजा थाना करौदी कला थाना सूल्तानपुर जनपद आजमगढ़ को करछा बार्डर से समय 12.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।


#AzamgarhReport #Azamgarhnews

No comments