शौचालय निर्माण में 2.46 लाख का गबन, ग्राम प्रधान निलंबित
आजमगढ़ : ठेकमा विकास खंड क्षेत्र के राजेपुर ग्राम पंचायत में शौचालय के निर्माण में 2.46 लाख रुपये का गबन किए जाने के मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ठेकमा विकास खंड की ग्राम पंचायत राजेपुर के ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया पर आरटीआई कार्यकर्ता ने शौचालय निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग कर धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए अक्तूबर 2023 में डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के आरोपों के आधार पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि शौचालय निर्माण के लिए आवंटित 2 लाख 46 हजार 486 रुपये की सरकारी धनराशि का गबन किया गया था।
वहीं, शिकायतकर्ता ने इस मामले में हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी। कोर्ट की सख्ती के बाद जिलाधिकारी ने आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर उनके वित्तीय अधिकार छीन लिए। एडीपीआरओ मक्कल यादव ने बताया कि मंगलवार को राजेपुर ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है।
No comments