Breaking Reports

महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप



आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के सीसरेड़ी गांव में एक महिला ने बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सीसरेड़ी गांव निवासी कुमकुम मंगलवार को धान रोपने किसी के खेत में चली गई थी। उसी को लेकर उसके पति ने उसे मारा पीटा था। इससे नाराज होकर कुमकुम ने बुधवार की दोपहर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमकुम (30) पत्नी पंकज के दो बच्चे ऋषभ (7) और रौनक (5) है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई।

बताते चलें कि कुमकुम जब फंदा लगाया तब घर पर कोई नहीं था। बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल गए थे और उसका पति कोटे की दुकान पर राशन लेने गया था। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था केवल चिपका हुआ था। मौके पर उसके मामा-मामी पहुंचे और बताया मामला संदिग्ध लग रहा है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह से महिला ने फंदा लगाया है, जैसा कि लोगों से पूछताछ में पता चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments