Breaking Reports

आजमगढ़ जिलाधिकारी का हुआ तबादला, जाने कौन हैं IAS नवनीत चहल



आजमगढ़ : योगी सरकार ने प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया हैं। कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है। इसी क्रम आजमगढ़ के भी जिलाधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। वर्तमान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का, वहीं नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

पानीपत के रहने वाले नवनीत चहल 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं।उन्होंने 12वीं में टॉप किया और पीईसी चंडीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। फिर एमडीआई, गुरुग्राम से फाइनेंस और मार्केटिग में एमबीए करने के बाद पेरिस से फाइनेंस मैनेजमेंट की डिग्री भी हासिल की। अमेरिका से चार्टर फाइनेंसियल एनालिस्ट (सीएफए लेवल2) की परीक्षा उत्तीर्ण की व फाइनेंसियल एनालिस्ट के पद पर तीन साल तक न्यूयॉर्क/मुम्बई में कार्यरत रहे, परन्तु दिल में देश के लिए कुछ करने की इच्छा लगातार बनी रही। उन्होंने वापस लौटने का मन बना लिया और वर्ष 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की।

 वर्तमान में प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे। इसके पहले वह आगरा के जिलाधिकारी रहे। वहां करीब एक साल से जिलाधिकारी की कुर्सी संभालने के बाद उन्हें प्रयागराज जैसे बड़े जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आगरा के पहले यह मथुरा में भी डीएम रह चुके हैं।

नवनीत सिंह चहल की पहली पोस्टिंग बहराइच जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर हुई। वहाँ से मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और फिर मेरठ में ही चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर बनाये गये। नवनीत सिंह चहल झांसी में भी मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। 2017 में वे अमरोहा के जिलाधिकारी बनाये गये। अमरोहा में उन्होंने खाद्यान वितरण में धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। खुले में शौच के विरूद्ध जनजागरण के लिए ‘तिगरी मेला’ के आयोजन के दौरान 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का ह्यूमन चेन बनवा रिकॉर्ड कायम किया।

मार्च 2018 में नवनीत सिंह चहल को चंदौली जिले का जिलाधिकारी बनाया गया। जिले की कमान  संभालने के साथ ही उन्होंने ‘ब्लैक राइस’ के जरिये जिले को नयी पहचान दिलायी। ‘ब्लैक राइस’ एंटी-ऑक्सीडेंट युक्त है और इसके उत्पादन से वहाँ के किसानों की आमदनी में काफी इजाफा हुआ है।

No comments