Breaking Reports

अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने स्टाफ और डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप



आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्षिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद अस्पताल के गार्ड, स्टाफ और डॉक्टरों ने मृतक के रिश्तेदारों से मारपीट की। पीड़ित ने इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

सिधारी थाना क्षेत्र के चकनिवास शिवकुमार मद्धेशिया (35) 25 अप्रैल को दीपक (35) के साथ दूल्लहपुर गए थे। उधर से वह ई-रिक्शा से रात दो बजे वहां निकले। वह जैसे ही चिरैयाकोट पेट्रोलपंप के पास पहुंचे तभी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे मेंं शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें मऊ अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल आजमगढ़ ले आए।

अस्पताल में भर्ती शिवकुमार की तबीयत अचानक और खराब होने लगी तो परिजन उसे रेफर कराकर शहर के लक्षिरामपुर स्थित वेदांता हॉस्पिटल में ले गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर सही इलाज नहीं कर रहे थे। रविवार की देर रात 1.30 बजे शिवकुमार की मौत हो गई थी। अस्पताल में उपस्थित गार्ड ने पीड़ित परिवार को जाने से रोकने लगा। गार्ड व परिजनों में कहासुनी हुई। देखते ही देखते गार्ड और अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्टाफ अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। इस घटना में पवन मद्धेशिया व भरत मद्धेशिया को गंभीर चोटें आई। सूचना पाकर अस्पताल के डॉक्टर भी अपने जूनियर डॉक्टर के साथ पहुंचे और हथियार से उन्हें फिर दोबारा पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी। मृतक के रिश्तेदारों ने चिकित्सक पर लापरवाही करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

No comments