Breaking Reports

दी टैक्स बार एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि



आजमगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में मंगलवार को कुछ कायर एवं अमानवीय आतंकवादियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई तथा अनेक घायल हो गए। यह कृत्य मानवता के मूलभूत सिद्धांतों के विरुद्ध है और सम्पूर्ण देश को झकझोर देने वाला है।

दी टैक्स बार एसोसिएशन, आजमगढ़ इस जघन्य आतंकी हमले की घोर निन्दा एवं भर्त्सना करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति हेतु तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आज बुधवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रही। इसी क्रम में सुबह 11 :00 बजे बार कक्ष, मड़या में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह शोकाकुल परिवारों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

सभा में बार के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, मंत्री सत्यप्रकाश लाल श्रीवास्तव, विपिन गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा, अशोक सिंह, अरविन्द यादव, संतोष वर्मा, रमेश यादव, अवधेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे।

No comments