उधार का सामान न देने पर गुमटी में लगा दी आग, लाखों का सामान जलकर राख
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता बाजार में मंगलवार की रात एक दबंग युवक ने उधार का सामान न देने पर दुकानदार की गुमटी में आग लगा दी, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में पड़ोस की सैलून की दुकान भी चपेट में आ गई, जिसमें नकदी सहित सारा सामान नष्ट हो गया।
चेवता गांव निवासी राकेश चौरसिया, पुत्र हरिलाल चौरसिया, चेवता बाजार में पान और जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। रात करीब 10 बजे गांव के एक युवक ने उनसे उधार सामान मांगा। दुकानदार द्वारा उधार देने से इनकार करने पर दबंग युवक ने धमकी दी कि वह दुकान फूंक देगा। रोज की भांति राकेश दुकान बंद कर घर चले गए। रात साढ़े बारह बजे बाजार से किसी ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब तक राकेश और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
राकेश ने बताया कि उन्हें करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आई पड़ोसी दुकानदार दिनेश शर्मा की सैलून की दुकान भी पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसमें सैलून का सामान और 13 हजार रुपये नकद जल गए। घटना की सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर लौट गई। पीड़ित राकेश ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वहीं बुधवार को आक्रोशित दुकानदारों ने विरोध में बाजार की दुकानें बंद रखीं।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी गई है। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
No comments