Breaking Reports

आजादी के 75 साल बाद भी सरकारों ने वक्फ संपत्तियों के माध्यम से गरीब मुसलमानों का नहीं किया कल्याण



आजमगढ़ : भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिधारी स्थित एक होटल के सभागार में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समुदाय द्वारा दान की गई संपत्तियां हैं, जिनका उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों जैसे मस्जिद, मदरसा, ईदगाह, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल निर्माण के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आजमगढ़ में 2662 वक्फ संपत्तियां होने के बावजूद, इनका लाभ गरीब मुसलमानों को नहीं मिल रहा। न तो आजमगढ़, न ही आजमगढ़ मंडल और न ही पूरे उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों पर गरीब मुसलमानों के लिए कोई स्कूल, कॉलेज या अस्पताल स्थापित किया गया है।



उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कांग्रेस सहित अन्य सरकारों ने वक्फ संपत्तियों के माध्यम से गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वक्फ संशोधन विधेयक लाना पड़ा। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और दुकानें बनाकर गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाना है। अंसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ कानून में संशोधन कोई नई बात नहीं है, 1954, 1995 और 2013 में भी तत्कालीन सरकारों ने जरूरत के हिसाब से संशोधन किए थे।

जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने और गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में अरविंद जायसवाल, प्रेम प्रकाश राय, इस्माइल फारूकी, अवनीश मिश्रा, विभा बर्नवाल, खुर्शीद अंसारी, नजराना अंसारी, परवेज़ आज़मी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एहतेशाम हैदर, महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा हसन नसीम आदि उपस्थित थे।

No comments